टेक्नोलॉजी

Amazon product Echo & Alexa: UP में इनकी सेल 34 फीसदी बढ़ी, Alexa से लोग हुए प्रभावित

0
Amazon product Echo & Alexa

Amazon product Echo & Alexa: देश में Amazon product Echo & Alexa की डिमांड लगातार बढ़ रही है। युवाओं के अलावा वरिष्‍ठ नागरिक में भी Alexa का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। देश में लाखों लोगों ने Echo डिवाइज खरीदे हैं और Alexa voice assistent के साथ प्रत्‍येक दिन हजारों बार बातचीत करते हैं। ग्राहक पूरे दिन में अलेक्‍सा से अलार्म सेट करना, बच्‍चों को कहानियां सुनाना, स्‍मार्ट लाइट और अन्‍य अपकरणों को नियंत्रित करने जैसे कई काम करवाते हैं। जो अन्‍य देशों की तुलना में भारतीयों को दुनिया में सबसे अधिक व्‍यस्‍त अलेक्‍सा ग्राहक बनाता है। हाल ही में अलेक्‍सा, अमेजन इंडिया के कंट्री मैनेजर दिलीप आरएस ने एक के दौरान कुछ बातें साझा की हैं, तो चलिए जानते है..

Amazon product Echo & Alexa

Alexa की 4 साल की पूरी यात्रा कैसी रही?

भारत में अलेक्सा को लॉच हुए 4 साल हो चुके हैं। इन 4 सालों में देश के हजारों-लाखों ग्राहकों ने  Echo डिवाइस खरीद लिए हैं और अलेक्‍सा वॉयस असिस्‍टेंट के साथ हर दिन लाखों बार इंट्रप्‍ट करते हैं। दुनिया की तुलना में भारतीय ग्राहक अलेक्‍सा को अधिक बिजी रखते है। दिलीप आरएस कहते हैं कि मुझे यह देखकर बहुत अच्‍छा लगा कि ग्राहक दिन में कई बार अलेक्‍सा के लिए अपना प्‍यार व्‍यक्‍त करते हैं, कभी ‘अलेक्‍सा आई लव यू’ तो कभी बस ‘अलेक्‍सा कैसी हो’ बोलकर।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी अलेक्‍सा का क्रेज 

दिलीप जी बताते हैं कि, ग्राहकों के डेमोग्राफिक और जियोग्राफिक प्रसार को देखकर आश्‍चर्य होता है। क्‍योकिं आज न सिर्फ बड़े शहरों में बल्कि गांवों में भी इसके काफी ग्राहक हैं। उत्‍तर प्रदेश के ग्राहक अलेक्‍सा वॉयस असिस्‍टेंट और अमेजन इको स्‍मार्ट स्‍पीकर के साथ बातचीत करके बेहतरीन आनंंद ले रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में स्‍कूली शिक्षक कक्षाओं में अलेक्‍सा की मदद से इको स्‍मार्ट स्‍पीकर का उपयोग करके पढ़ाई को और अधिक इंटरैक्टिव और मजेदार बनाने के लिए इस्‍तेमाल कर रहे हैं। पूरे भारत में इस प्रकार के स्‍मार्ट गैजेट्स के बढ़ते उपयोग को देखकर बहुत अच्‍छा लग रहा है।

अलेक्‍सा को अधिक भारतीय यूजर्स फ्रेंडली बनाया जा रहा:

दिलीप आरएस ने कहा  कि हम अलेक्‍सा को और अधिक यूजर्स फ्रेंडली बनानें की दिशा में कार्यरत है। भारत में अलेक्‍सा को लॉच हुए 4 साल हो गए है, इस दौरान अलेक्‍सा ने उन विषयों के बारे में भी सीखा है जो भारतीयों के लिए सबसे ज्‍यादा उपयोगी हैं। जैसे कि रामायण, महाभारत, भारतीय इतिहास, त्‍यौहार, बॉलीवुड, क्रिकेट इत्‍यादि। इसके अलावा सॉन्‍ग के लिए अलेक्‍सा का उपयोग करना सबसे लोकप्रिय उपयोगों में से एक है। देश भर के यूजर्स दिन में लगभग 21.6 लाख बार से अधिक गाना बजाने के लिए करते हैं।

यूजर्स को अलेक्‍सा से बात करके पर्सनल अनुभव मिलेगा

उन्‍होंने बताया कि भारतीय यूजर्स को पर्सनल अनुभव प्रदान करने के लिए अलेक्‍सा को अत्‍याधिक अपग्रेड करने का काम लगातार चल है। अलेक्‍सा के सिस्‍टम  में सभी भारतीय भाषाओं को समझने और बोलने का फीचर अपग्रेड किया जा रहा है। इसके अलावा अलेक्‍सा के ज्ञान भंडार में 300 से ज्‍यादा भारतीय त्‍यौहारों की लिस्‍ट फीड की गई है। ताकि आप के द्वारा त्‍यौहारों के बारे में पूंछे गए सवालों का जवाब अलेक्‍सा आसानी से दे सके। यदि आप पूंछते हैं कि अलेक्‍सा होली के लिए कितने दिन बाकी है अथवा दीवाली कब है तो यह आसानी से बता सके।

लखनऊ वालों को अलेक्‍सा से बात करके आता है मजा:

उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ वालों को अलेक्‍सा से बात करके बेहद आनंद आता है। यूपी में पिछले एक वर्ष में  Echo डिवाइस की खरीदारी में करीब 34 प्रतिशत से ज्‍यादा की बढ़ोत्‍तरी हुई है। इस लिस्‍ट में लखनऊ शहर सबसे आगे है। इसके बाद कापुर, आगरा, मेरठ और प्रयागराज शामिल हैं।

नवाबों का शहर कहे जाने वाले लखनऊ के लोगों को संगीत सुनना बेहद पसंद है। प्रतिदिन लाखों लोग अलेक्‍सा से बॉलीवुड गाने चलाने की फरमाइश करते हैं। अलेक्‍सा की लिस्‍ट में सबसे ऊपर ‘केसरिया’, शेरशाह से, ‘मैय्या मैनु’ इसके अलावा कुछ भक्ति गीत ‘हनुमान चालीसा’, हर हर शंभू, पंजाबी रैप, एक्‍सक्‍यूज जैसी मेनस्‍ट्रीम के वायरल हिट्स जैसे गाने शामिल हैं।

भारत में अलेक्‍सा से होने वाली सबसे लोकप्रिय फरमाइशें हैं?

दिलीप बताते हैं कि, वर्तमान में लाखों भारतीय यूजर्स अलेक्‍सा से हिंदी, अजेंग्री एवं हिंग्लिश में प्रतिदिन हजारों फरमाइशें करते हैं। पिछले एक साल में हिंदी भाषा में अलेक्‍सा से फरमाइश करने वालों की संख्‍या में लगभग 52 प्रतिशत की वृध्दि हुई है। इसीलिए, अलेक्‍सा के साथ बातचीत को स्‍वाभाविक बनाने के लिए सुनिश्चित किया गया है कि अलेक्‍सा में बहुभाषी मोड़ फीड़ किया जाये।

जिससे यूजर्स भाषा सेट करके अलेक्‍सा से अलग-अलग कंटेंट की फरमाइश का आनंद ले सके। जैसे की चुटकुले, कहानी, शायरी, कबीर के दोहे, बॉलीवुड डायलॉग, और भी बहुत कुछ। आपको बहुभाषाी मोड एक्टिवेट करने के लिए बस इतना कहना होगा- ” अलेक्‍सा, बहुभाषी मोड सेट करने में मेरी मदद करो”।

निष्‍कर्ष :

प्रत्‍येक जन Amazon product Echo & Alexa पर्सनैलिटी से बेहद प्रभावित हुए है। क्‍योंकि उनकी हर बात का जवाब देने वाली इंसान जैसी आवाज से फरमाइश करने का एक जादुई अनुभव है। भारत में अलेक्‍सा से हिंदी में की जाने वाली दो सबसे लोकप्रिय फरमाइशें – ‘अलेक्‍सा, क्‍या कर रही हो?’ और ‘अलेक्‍सा, कैसी हो?’ हैं। वहीं, अलेक्‍सा भी हिंदी में यूनिक कंटेट से देने के लिए पूर्णत: सक्षम है। जिससे कि आप अलेक्‍सा से ” अलेक्‍सा हमारी दोस्‍ती पर कविता सुनाओ”, ”अलेक्‍सा, भजन सुनाओ” इसके साथ ही आप अलेक्‍सा से मिस्‍टर अमिताभ बच्‍चन की आवाज भी आसानी से सुन सकते हैं।

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *