खबरें

Alert : WhatsApp यूजर्स को भी कराना होगा KYC, फर्जी आईडी की सिम पर होगी जेल,50 हजार रूपये जुर्माना…

0
WhatsApp

WhatsApp Update : अब फर्जी सिम कार्ड से अपनी पहचान छुपाना बहुत महंगा पड़ने वाला है। क्‍योंकि अब फर्जी आईडी कार्ड पर सिम रखने वालों को जेल हो सकती है । साथ ही 50,000 रूपये तक का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। इसके अलावा अगर आप WhatsApp, Telegram या सिग्‍नल से अपनी पहचान छुपाकर किसी से चैट कर रहे हैं तो यह कानून एक्टिव होता है। आपको जेल की समयावधि के साथ ही जुर्माना भी भरना होगा। सरकार ने साइबर क्राइम की दिशा में Telecom Bill की धारा-7 की उपधरा-4 में कहा है कि ग्राहकों को हर समय अपनी असली पहचान का खुलासा करना चाहिए।

पहचान छुपाने पर बिना वारंट के होगी गिरफ्तारी 

ड्राफ्ट बिल में यह भी कहा गया है कि ऐसे मामले में पुलिस आपको बिना वारंट के गिरफ्तार कर सकती है। और न्‍यायालय के आदेश के बिना जांच शुरू कर सकती है। हाल ही में दूरसंचार मंत्री अश्विन वैष्‍णव ने कहा था कि सरकार ऑनलाइन वित्‍तीय धोखाधड़ी के मुद्दे को गंभीरता से देख रही है। और अब यह अनिवार्य कर दिया गया है कि आगे जाकर WhatsApp, Telegram या सिग्‍नल जैसे OTT प्‍लेटफॉर्म के उपयोगकर्ताओं को भी KYC औपचारिकताओं से गुजरना होगा।

दूरसंचार मंत्री अश्विन वैष्‍णव ने कहा

 

उन्‍होंने कहा कि Telecom Bill करीब 6-10 महीने में लागू हो जाएगा। अश्विनी वैष्‍णव ने कहा कि कॉलिंग या संचार के किसी भी रूप में उपयोग किए जाने वाले सभी एप्‍प नए दूरसंचार बिल के अंतर्गत आएंगे। हालांकि यह भी स्‍पष्‍ट किया है कि सरकार उपयोगकर्ताओं के संदेशों को डिक्रिप्‍त नहीं करेगी। मतलब किए गए संदेश अथवा कॉल पहले की तरह ही सुरक्षित रहेगा। उन्‍होंने कहा है कि, फोन रिसीव करने वाले को हमेशा पता होना चाहिए कि कॉल किसने की और उसकी पहचान क्‍या है। झूंठी पहचान अथवा पहचान छुपाने पर किसी निश्चित अवधि के लिए कारावास अथवा  50 हजार रूपये का अर्थदंण्‍ड या  दोनों से दंण्डित किया जा सकता है।

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *