खबरें

Azamgarh Murder Case: आजमगढ़ में भी श्रध्‍दा जैसा जघन्‍य हत्‍याकांड, कातिल प्रेमी ने 5 टुकड़ों में काटी लाश..

0
Azamgarh Murder Case

Azamgarh Murder Case: दिल्‍ली में हुए श्रध्‍दा हत्‍याकांड की कहानी ने सबको हिला कर रख दिया है। ऐसा ही Azamgarh Murder Case में भी सामने आ रहा है। यह घटना उत्‍तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले की है। जहां अहरौला थाना क्षेत्र के गौरी का पुरा गांव के पास सड़क के किनारे वाले एक कुंए में 5 टुकड़ों में शव बरामद होने के मामले का खुलासा पुलिस ने किया है। दिल दहला देने वाले नृशंस हत्‍याकांड को अंजाम देने वाले मुख्‍य आरोपी को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। हथियार बरामद करने के दौरान हमला करने पर पुलिस की कार्रवाई में आरोपी प्रिंस यादव घायल हो गया, जिसे अब जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

विवाहित युवती की हत्‍या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका प्रेमी ही है। यह भी श्रध्‍दा जैसी ही बेपनाह इश्‍क को नफरत में बदलने की कहानी है। युवती की निर्मम हत्‍या कर लाश को टुकड़ों में फेंका जाना सबको सोंचने पर मजबूर कर देती है। ‘गौरी का पुरा’ गांव के जघन्‍य हत्‍याकांड का खुलासा आजमगढ़ SP अनुराग आर्य ने किया है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, बीते 16 नवंबर को अहरौली थाना के पश्चिमपट्टी गांव के गौरी का पुरा स्थित एक कुंए से दुर्गंध आने के कारण जब ग्रामीणों ने झांका तो उनकी चीख निकल पड़ी। क्‍योंकि कुंए में सिर कटी युवती की डमा-डम फूली हुई लाश पानी में तैर रही थी। उसके कटे हुए हाथ-पैर भी अलग-थलग तैर रहे थे। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो किसी सख्‍त नफरत करने वाले दु‍श्‍मन ने काट डाला हो। उसका सिर पुलिस को अब बरामद हुआ है, जिसे पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने 5 दिन बाद रविवार को हत्‍याकांड का खुलासा किया।

क्‍या है Azamgarh Murder Case की कहानी ?

आजमगढ़ SP ने बताया कि आरोपी प्रिंस यादव और मृतिका अराधना प्रजापति के प्रेम संबंध करीब 2 सालों से थे। दोनों के परिजनों को भी इसकी जानकारी थी। इस बीच प्रेमी प्रिंस यादव बतौर मैकेनिक नौकरी करने विदेश चला गया ।  इस दौरान फरवरी 2022 में युवती के परिजनों ने उसका विवाह कहीं और कर दिया। युवती के विवाह की जानकारी लगते ही उससे रहा नहीं गया और वह वापस आ गया। अब वह प्रेमिका अराधना से शादी करने का दबाव बनाने लगा। लेकिन अराधना अब उससे शादी के लिए राजी नहीं हो रही थी।

इस बात से गुस्‍साया प्रिंस अपने मामा के घर अशरफपुर गया। उसने अपने मां-बाप, भाई-बहन और ममेरी भाई के साथ युवती अराधना की हत्‍या की साजिश रची। योजना के तहत प्रिंस उसे भैरव धाम घुमाने ले गया और अशरफपुर जजऊपुर के पास एक गन्‍ने के खेत में गला दबा कर हत्‍या कर दी। उसके बाद लकड़ी के ठीहे पर शव को रखकर बांके से कई टुकड़े कर दिए। उसके बाद टुकड़ों को बोरे में भरकर गौरी का पुरा गांव के कुंए में फेंक दिए। घटना के बाद से ही प्रिंस व ममेरा भाई सर्वेश फरार चल रहे थे।

ऐसे हुआ हत्‍याकांड का खुलाासा :

जब 16 नवंबर को पश्चिमपट्टी गांव के गौरी का पुरा स्थित कुंए में पड़ी लाश की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से लाश को बाहर निकाला और पोस्‍टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की। सिर कटी लाश की पहचान और कातिल तक पहुंचना पुलिस के सामने बड़ी चुनौती थी। इसके लिए पुलिस ने अपनी टीमों को अलर्ट कर इलाके की पल-पल की जानकारी जुटाना शुरू किया। इस दौरान पता चला कि पश्चिमपट्टी गांव की एक लड़की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई है। परिजनों ने हाथ के कंगन, कपड़े और चप्‍पल देखकर लाश की पहचान की।

इसे बाद पुलिस ने आरोपी प्रिंस को ढूंढना शुरू किया, पुलिस को उसके फोन सर्विलांस से पता चला की वह गांव में ही छुपा हुआ है। पुलिस उसे पकड़ने के लिए मौके पर पहुंची तो उसने भागने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी फाइरिंग से गोली उसके पैर में जा लगी। और वह घायल हो गया, पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे अस्‍पताल पहुंचाया। पूंछतांछ के दौरान उसनवे बताया कि युव‍ती का सिर और हथियार उसने घटनास्‍थल से 6 किलोमीटर दूर पोखरे में फेंका था। आरोपी की निशानदेही पर मृतिका का सिर और हथियार बरामद किए गए।

आजमगढ़ हत्‍याकांड में 9 लोग शामिल :

युवती की जघन्‍य हत्‍याकांड में मुख्‍य आरोपी प्रिंस यादव के साथ उसका ममेरा भाई सर्वेश यादव, मां-बाप, भाई-बहन, प्रमिला यादव , सुमन, राजाराम, रामा यादव, कमलावती, मंजू यादव, शीला यादव सहित 9 लोग शामिल हैं।  जिनकी तलास पुलिस टीम द्वारा की जा रही है। इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस की 5 टीमें लगी हुई थीं।

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *