Airtel 5G Plus: भारत में 27 अक्टूबर से Airtel 5G Plus सेवाएं शुरू हो गई हैं। अब देश में 5जी स्पीड की सेवाएं देने के लिए एयरटेल बिल्कुल तैयार है। शुरूआती दौर में दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद, नागपुर और सिलीगुड़ी के ग्राहक एयरटेल 5जी सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। इन आठ शहरों के 5जी सक्षम स्मार्टफोन वाले मौजूदा Airtel उपभोक्ता अब बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के मौजूदा डाटा प्लान्स पर ही एयरटेल 5जी प्लस का आनंद ले सकेंगे। सम्पूर्ण भारत को 2023 के अंत तक ये सेवाएं उपलब्ध हो पाएंगी। जिससे यह 5जी रोल-आउट भारत का सबसे तेज रोल- आउट में से एक बन जाएगा।
क्या है Airtel 5G Plus सेवाएं?
एयरटेल द्वारा जारी इस सेवा के आने से ग्राहक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। साथ ही, अब वे 5जी नेटवर्क पर तकरीबन 30 गुना अधिक तेज गति की इंटरनेट सेवाओं का आनंद ले सकेंगे। इसके अलावा कंपनी की तरफ से यह जानकारी भी दी गई है कि आपको Airtel 5G Plus सेवाओं का लाभ लेने हेतु सिम बदलने की जरूरत नहीं है। आप अपनी पुरानी किसी भी 5जी डिवाइस में अपने एयरटेल 4जी सिम में ही 5जी की सेवाएं पा सकते हैं। 5जी आने से टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक क्रांति आ गई है। पीढि़यां अब और अधिक तेज गति से आगे बढ़ने में सक्षम होंगी। वे अपने ऑफिस वर्क से लेकर ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग, हाई स्पीड डाउनलोडिंग एवं गेमिंग कर सकेंगे।
ये सुविधाएं भी मिलेंगी
भारतीय ग्राहकों को सर्वोत्तम 5जी अनुभव प्रदान करने के लिए, टेलीकॉम ब्रांड ने एक विशिष्ट प्रकार की तकनीकि को चुना है। जो दुनिया की सबसे विकसित इकोसिस्टम और बड़े पैमाने पर व्यापक स्वीकृति भी है। एयरटेल 5जी प्लस लॉच के मौके पर भारतीय एयरटेल के प्रबंधक निदेशक और सीईओ गोपाल विट्ठल ने कहा, ” Airtel बीते 27 सालों से भारत की दूरसंचार क्रांति में सबसे अव्वल रही है। आज हमारी यात्रा में यह एक और नया कदम है। उन्होंने कहा कि हमारे ग्राहक हमारे हर काम में मूल हैं। इसीलिए हमारा समाधान किसी भी 5जी हैंडसेट एवं मौजूदा सिम पर काम करने में सक्षम होगा। निकट भविष्य में लोगों के संवाद करने, काम करने, रहने, जुड़ने और खेलने के तरीके को फिर से परिभाषित करेगा।
5G इनोवेशन रेस में Airtel सबसे आगे
भारत में सबसे पहले 5जी सेवाएं लाने में Airtel सक्षम रहा है। क्योंकि पिछले सालों में 5जी इनोवेशन के क्षेत्र में एयरटेल सबसे आगे रहा है। एयरटेल ने देश के कई हिस्सों में 5जी परीक्षण करने में सफलता हासिल की है। 5जी इनोवेशन के पॉइन ऑफ व्यू से एयरटेल देश में इन कार्योें में सफलता प्राप्त की है।
- एयरटेल ने हैदराबाद में भारत के पहले लाइव 5जी नेटवर्क का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
- इसने भारत की पहली 5जी कनेक्टेड एम्बुलेंस का संचालन अपोलो अस्पताल के साथ साझेदारी में किया। इसने पहली बार Bosch से मिलकर मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने की दिशा में काम करने वाला भारत का पहला प्राइवेट 5जी नेटवर्क लॉच किया।
- भारत का पहला 5जी संचालित होलोग्राम तैयार किया, जिसके माध्यम से महान क्रिकेटर कपिल देव ने होलोग्राम द्वारा लोगों से संवाद किया। एयरटेल ने 1983 की कपिल देव की विश्व कप की 175 नॉट आउट की पारी का रिक्रिएशन भी किया, जिसका अनुभव लोगों ने अपने 5जी स्मार्टफोन पर किया।
अगर आप भी जबरदस्त स्पीड वाले एयरटेल 5जी प्लस का अनुभव करने के लिए तैयार हैं तो आपको 5जी नेटवर्क को सक्षम करने के लिए अपने मौजूदा 4जी सिम का उपयोग करना होगा। आपके शहर में Airtel 5G Plus सेवाएं उपलब्ध हैं अथवा नहीं इसकी जानकारी आप ‘एयरटेल थैंक्स एप’ के जरिए प्राप्त कर सकते हैं। और आप भी इस 5जी सेवाओं का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।
Comments