Agniveer yojna: भारत देश में युवाओं का अक्सर ही भारतीय सशस्त्र बालों में शामिल होने का सपना होता है लेकिन यह प्रिक्रिया इतनी आसान नहीं होती इसके लिए उम्मदवारों पहले प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है उसके बाद उन्हें चयनित होने के लिए कठिन प्रशिक्षण प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है | भारत सरकार ने इस युवा देश के अनेक युवाओं एवं युवतियों का यह सपना साकार करने के उद्देश्य से ‘Agniveer yojna’ का शुभारंभ किया है | इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगारी को दूर कर भारतीय सेना को अधिक से अधिक युवा चेहरे देना है | हालांकि इस योजना के विरोध में पूरे भारत में उग्र प्रदर्शन देखने को मिला था।
अग्निवीर योजना क्या है ?
मई 2022 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस योजना को पारित किया, जिसको 14 जून 2022 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा घोषित किया गया | इस योजना के तहत युवाओं को भारतीय सशस्त्र बलों में उनकी योग्यता के अनुसार भारतीय सेना , नौसेना और वायुसेना के लिए चुना जायेगा | इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष लगभग 46000 उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी जिसमें केवल 17 .5 से 21 वर्ष की आयु वर्ग वाले युवा ही आवेदन कर पाएंगे | इस ‘Agniveer yojna’ के द्वारा चुने गए सैनिकों को एक विशेष नाम ‘अग्निवीर’ द्वारा जाना जाएगा | इन अग्निवीरों की सेवा अवधी 6 माह प्रशिक्षण के साथ केवल 4 वर्ष की ही होगी | 4 वर्ष के बाद, केवल 25% सैनिकों को उनके प्रदर्शन के आधार पर स्थाई रखा जाएगा जबकि अन्य को उनकी सेवा निधि के साथ घर भेज दिया जायेगा |
कैसी है इसकी भर्ती प्रतिक्रिया:
इस ‘अग्निवीर योजना’ योजना के आने के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है| U.P, बिहार ,राजस्थान जैसे बड़े प्रदेशों में इस योजना की आयु सीमा अवं अल्प सेवा अवधी को लेकर युवा इसका हिंसक विरोध कर रहे हैं | हालांकि सरकार ने इसकी आयु सीमा को बढ़ा कर 23 वर्ष करने का फैसला लिया है इसके बावजूद भी विरोध प्रदर्शन जारी है |
योजनांतर्गत अग्निवीरों को दिए जाने वाले लाभ :
योजना के अंतर्गत नियुक्त होने वाले अग्निवीरों को नियुक्ति के एक वर्ष तक उनका वेतन 30,000 मासिक देय होगा जोकि 4 वर्ष की सेवा के अंत तक बढ़कर 40,000 मासिक देय हो जायेगा | हलाकि सेवा काल के दौरान मासिक वेतन का केवल 70% ही दिया जायेगा, शेष 30% ‘सेवा निधि’ पैकेज के लिए काटा जायेगा,यह पैकेज टैक्स फ्री होगा | चार साल की सेवा के बाद अग्निवीरों को 11.71 लाख का ‘सेवा निधि’ पैकेज दिया जायेगा, चार साल की सेवा के दौरान अग्निवीरों को 48 लाख का जीवन बीमा भी प्रदाय होगा और मृत्यु हो जाने पर परिवार को एक करोड़ रूपए दिए जायेंगे |
निष्कर्ष :
इस योजना के अंतर्गत चयनित सैनिकों की भर्ती अधिकारी पद के नीचे के पदों के लिए की जाएगी | इसमें महिलाओं को कोई आरक्षण नहीं दिया जायेगा | अग्निपथ योजना युवाओं की अपेक्षा के स्तर को पूरा नहीं करती, इसलिए इस योजना का पुरजोर विरोध हो रहा है |
Comments