खबरें

Aftab-Shraddha Case: आफताब का पॉलीग्राफी टेस्‍ट आज, FSL डायरेक्‍टर के पास लेकर पहंची पुलिस

0
Aftab-Shraddha Case

Aftab-Shraddha Case: श्रध्‍दा हत्‍याकांड़ के आरोपी आफताब तिहाड़ जेल पहुंचने के बाद मंद-मंद मुस्‍कुराता रहा। वह खाना खाने के बाद कंबल ओढ़कर रातभर आराम से सोया और अंग्रजी भाषाा में ही बोलकर जेलकर्मियों से पानी मांगा। जेल अधिकारी बतातें हैं कि उसके चेहरे पर घटना को लेकर कोई शिकन तक नहीं है। पुलिस रिमांड के दौरान भी उसका एक वीडियो जारी हुआ था, जिसमें वो जेल में चैन से सोता देखा गया था। फिलहाल आफताब शनिवार से 13 दिनों की पुलिस हिरासत में है। जहां आज 10:30 बजे से उसका पॉलिग्राफी टेस्‍ट शुरू है। अब देखना यह है कि क्‍या शातिर आफताब से सच्‍चाई बरामद कर पाएंगी मशीने या उन्‍हें भी देगा चकमा।

पॉलीग्राफी टेस्‍ट आज होगा पूरा :

आपको बता दें कि आफताब का पॉलीग्राफी टेस्‍ट आज 10:30 बजे से शुरू हो चुका है। इसके लिए रोहिणी स्थित FSL ऑफिस आज 9:30 बजे खुल गए थे। पुलिस आरोपी को लेकर FSL ऑफिस पहुंच चुकी है, जहां उसका नॉर्को टेस्‍ट किया जाएगा। कोर्ट ने टेस्‍ट व नार्को कराने के लिए 28, 29 नवंबर व 5 दिसंबर की तारीखें दी हैं। आफताब के पॉलीग्राफी टेस्‍ट का प्री-सत्र ठीक से हो गया था। लेकिन दूसरे मुख्‍य-सत्र के दौरान उसे बुखार व खांसी हो गया था। जिसके चलते मशीन उसके जवाबों को ठीक से रिकॉर्ड नहीं कर पाई थी। इसके बाद उसे फिर से पॉलीग्राफी टेस्‍ट करने के लिए शुक्रववार को बुलाया गया था।

आफताब 13 दिनों की न्‍यायिक हिरासत में :

आफताब को 13 दिनों की न्‍यायायिक हिरासत में शनिवार को तिहाड़ जेल ले जाया गया। जहां उसे जेल नं. 4 के बैरक 15 में रखा गया है। आफताब को अन्‍य कैदियों से अलग रखा गया है, जहां उनकी सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। एक कर्मचारी को निगरानी के लिए रखा गया है। इसके साथ ही, CCTV कैमरों के माध्‍यम से निगरानी जारी है।  आफताब से पुलिस अब तक श्रध्‍दा के मोबाइल फोन को बरामत नहीं कर पाई है। उससे कई बार पूछा जा चुका है कि उसने वो मोबाइल कहां ठिकाने लगाया। जेल सूत्रों का कहना है कि Aftab-Shraddha Case को लेकर उसके चेहरे पर तनाव दूर-दूर तक नजर नहीं आता।

Gujarat Election 2022: श्रध्‍दा हत्‍याकांड को ‘लव जिहाद’ बताने पर भड़के ओवैसी, असम CM हेमंत पर किया जोरदार पलटवार..

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *