मनोरंजन

Adipurush : आदिपुरूष के बचाव में आई राज ठाकरे की MNS, भाजपा ने दी चेतावनी, जानें..

0
Adipurush

Adipurush : फिल्‍म ‘आदिपुरूष’ को लेकर विवाद के चलते राज ठाकरे की पार्टी महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना इसके समर्थन में खुलकर बोला है। शिवसेना की पार्टी ने भापजा को गंदी राजनीति करने वाली पार्टी कहा। कहा कि हम गुंडागर्दी की राजनीति बर्दाश्‍त नहीं करेंगे।  महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना के नेता अमेय खोपकर ने भाजपा नेता राम कदम से सवाल करते हुए पूंछा। क‍ि क्‍या आपने कभी असल का रावण देखा है। क्‍या वे अपनी जेब में रावण का फोटो लेकर चलते है। मनसे नेता ओम राउत निदेशिक ‘आदिपुरूष’ के पक्ष में अपनी राय दी।

इस फिल्‍म के टीजर जारी होने के बाद से इसे लेकर विवाद छिड़ गया है। भाजपा ने चेतावनी देते हुए कहा, फिल्‍म ‘Adipurush’  को जारी नहीं होने दिया जाएगा। बीजेपी के इस चेतावनी की मसने नेताओं ने निंदा की है।

मनसे ने बताया ओम राउत को हिंदुत्‍ववादी :

महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना के नेता खोपकर ने कहा है कि निर्देशकों को आजादी देना चाहिए। लेकिन इस आजादी का मतलब यह भी नहीं कि वे देवी-देवताओं का अनादर करें। खोपकर ने कहा, हम इस फिल्‍म को लेकर उठे विवाद का विरोध करते है। उन्‍होंने यह दावा किया है कि ओम राउत हिंदुत्‍ववादी है। वे हिंदुत्‍व की भावना का अनादर नहीं कर सकते। इससे पहले भी राउत छत्रपति शिवाजी महाराज के इतिहास पर लेजर शो कर तैयार कर चुके हैं।

खोंपकर ने भाजपा को गंदी राजनीतिक पार्टी कहा :

फिल्‍म के टीजर जारी होने के बाद भाजपा ने चेतावनी दी थी कि इस फिल्‍म को जारी नहीं होने दिया जाएगा। क्‍योंकि इस फिल्‍म में हिंदुत्‍व को टारगेट किया गया है, एवं देवी-देवताओं का अपमान किया गया है। जिसके बाद मनसे नेता खोपकर ने भाजपा के खिलाफ जमकर बयानबाजी की है। खोंपकर ने कहा कि मात्र टीजर देखकर फिल्‍म रोकने की बात कह रहे हैं।  यह गंदी राजनीति मनसे बर्दाश्‍त नहीं करेगी। मनसे सभी धर्मों का सम्‍मान करती है और हिंदुत्‍व का उतना ही। यह फिल्‍म जारी होगी और मनसे भाजपा की किसी गुंडागर्दी को बर्दाश्‍त नहीं करेगी।

अयोध्‍या से जारी किया गया था टीजर :

बाहुबली अभिनेता प्रभास की फिल्‍म ‘Adipurush’ का टीजर 2 अक्‍टूबर को अयोध्‍या से जारी किया गया था। टीजर जारी होते ही राजनीतिक विवाद का मुद्दा बन गया। दरासल, जब तक आदिपुरूष टीम अयोध्‍या से टीजर लॉच करके मुंबई पहुंची तब तक यह फिल्‍म विवादों में आ चुकी थी। महाराष्‍ट्रा के ही भाजपा नेता राम कदम ने कहा कि इस तरह की फिल्‍में बनाने वालों को फिल्‍म इंडस्‍ट्री में बैन होना चाहिए। कदम ने इस फिल्‍म को लेकर उध्‍दव ठाकरे की नीति, राकांपा, कांग्रेस की आलोचना की है। इसके अलावा मध्‍य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा एवं विश्‍व हिंदु परिषद ने भी टीजर पर आपत्ति जताई है।

सैफ अली की तालिबानी छवि का विरोध :

फिल्‍म ‘आदिपुरूष’ में अभिनेता सैफ अली खान ने रावण का किरदार निभाया है। लोगों का कहना है कि इस फिल्‍म में रावण के किरदार में सैफ अली खान तालिबानी लगते है। इस फिल्‍म में हनुमान को चमड़े के बेल्‍ट में देखा गया है। जिसे लेकर विरोध हो रहा है। धारावाहिक ‘महाभारत’ में दुर्योधन का किरदार निभाने वाले इस्‍सर ने कहा है। कि रावण 4 वेदों और 6 शास्‍त्रों का ज्ञाता था। उससे बड़ा महान शिव भक्‍त आज तक दुनिया में पैदा नहीं हुआ और अगर उसके माथे पर तिलक नहीं तो वो रावण हुआ ही नहीं।

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *