AAP vs BJP: MCD चुनाव को लेकर AAP vs BJP के बीच कड़ी टक्कर चल रही है, दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और AAP के नेता मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि भाजपा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि, ‘गुजरात व MCD चुनाव में हार के डर से बौखलाई भाजपा सरकार अरविंद केजरीवाल की हत्या करवाना चाहती है। BJP सांसद मनोज तिवारी खुलेआम अपने गुंडों को अरविंद जी पर हमला करने के लिए सिरझा रहे है, उन्होंने इसकी पूरी प्लानिंग भी कर ली है। लेकिन आप इनकी टुच्ची राजनीति से डरने वाली नहीं, क्योंकि जनता अब आम आदमी पार्टी के साथ यानि सच के साथ है।
संदीप भारद्वाज ने की आत्महत्या :
दरअसल, आप कार्यकर्ता संदीप भारद्वाज ने कल यानि गुरूवार को अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके लिए धारा 174 के तहत कार्यवाही की जा रही है। संपदी भारद्वाज ‘AAP’ की दिल्ली ट्रेड विंग के सचिव और राजौरी गार्डन स्थित भारद्वाज मार्बल्स के मालिक थे।
आप कार्यकर्ता संदीप की आत्महत्या के बाद AAP vs BJP एक-दूसरे पर हमलवार हैं। भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला किया है। भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि ये आत्महत्या नहीं है। संदीप टिकट को लेकर आश्वसत थे, सबूतों के अनुसार यह सुसाइड नहीं लग रही। आप प्रमुख और उसके कार्यकताओं ने पापा किया है”।
मनोज तिवारी पर दर्ज होगा मुकदमा :
आप नेता मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को भाजपा नेता मनोज तिवारी पर आरोप लगाते हुए कहा, कि वे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हत्या कराना चाहते हैं। इसकी साजिश भी भाजपा नेताओं ने रच रखी है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आप मनोज तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे।
मनीष सिसोदिया के ट्वीट को लेकर AAP पर पूरी BJP पार्टी हमलावार हो गई है। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा, ”केजरीवाल और सिसोदिया के ट्वीट को देखकर एक ही बात जहन में आती है कि केजरीवाल सिसोदिया को जेल में डालने के चक्कर में हैं, वहीं सिसोदिया केजरीवाल को मरवाने के मूड में हैं। हर रोज एक लिखता है जेल जाएगा, जेल जाएगा। वहीं दूसरा लिखता है हत्या होगी, हत्या होगी। एक-दूसरे से इतनी नफरत है तो तलाक ले लो यार”।
क्या है मामला ?
दरअसल, गुजरात व दिल्ली MCD चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी रण गर्माता जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ आप कार्यकर्ता संदीप भारद्वाज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इसी के चलते भाजपा और आम आदमी पार्टी एक-दूसरे पर भारी भरकम आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं। आपको बता दें, दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर 4 दिसंबर वोटिंग व 7 दिसंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। वहीं गुजरात में पहले एवं दूसरे चरण के चुनाव क्रमश: 1 और 5 दिसंबर को होने वाले हैं, जिनके चुनाव परिणाम 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। इसी के चलते AAP vs BJP के बीच सियासी मामला गर्माया हुआ है। पार्टियां एक-दूसरे पर जान से मारने जैसे गंभीर आरोप लगा रही हैं।
Comments