लाइफस्टाइल

5G Smartphone: क्‍या आप भी कर रहे हैं 5G स्‍मार्टफोन लेने का प्‍लान? इन बातों का रखें ख्‍याल

0
5G Smartphone

5G Smartphone: देश में बीते साल 5G सेवाएं लॉन्‍च हो चुकी हैं। ऐसे में यूजर्स के पास एक से बढ़कर एक 5G स्‍मार्टफोन मौजूद हैं। लेकिन किसी एक बेहतरीन स्‍मार्टफोन का चुनाव बहुत से फीचर्स पर निर्भर करता है। ऐसे में यदि आप भी एक बेहतरीन ‘5G Smartphone’ खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपकी मदद करने वाला है। क्‍योंकि अब देश में 5जी की लहर है तो जाहिर सी बात है, कोई भी नया यूजर एक ऐसा स्‍मार्टफोन ही खरीदना चाहेगा, जो 5जी की सुविधा प्रदान करता हो। तो चलिए जान लेते हैं कि 5जी स्‍माटफोन खरीदते वक्‍त किन-किन बातों को ध्‍यान में रखना आवश्‍यक है। 

कीमत का रखें खास ख्‍याल :

जब आप मार्केट में नया स्‍मार्टफोन खरीदने जाते हैं, तो आपके पास बहुत सी कंपनियों के विकल्‍प होते हैं। 5जी नेटवर्क का विस्‍तार होने से प्रत्‍येक कंपनी की कोशिश ग्राहकों के लिए कम बजट में ज्‍यादा देने की है। ऐसे में जरूरी नहीं है कि आप अच्‍छे फीचर्स के लिए महंगे विकल्‍पों का ही चयन करें। 

5G chipsets पर भी दें धयान :

नए 5जी स्‍मार्टफोन में आपको इंटरनेट का बेहतर एक्‍सपीरियंस मिले इसके लिए 5जी चिपसेट का भी ध्‍यान रखना जरूरी है। कोशिश करें कि ऐसा डिवाइस खरीदें जिसमें फोन और चिप दोनों ही mmWave एवं sub-6GHz को सपोर्ट करें। 

बैटरी का रखें खास ध्‍यान :

किसी भी Smartphone में बैटरी का सबसे बड़ा रोल होता है। इसलिए कोशिश करें कि नया स्‍मार्टफोन अधिक बैटरी कैपेसिटी के साथ ही लाऐं। अमूमन 5000mAh की बैटरी को बढि़या माना जाता है। खासकर तब जब स्‍मार्टफोन की स्‍क्रीन 6.5 इंच तक बड़ी है। यदि स्‍मार्ट की स्‍क्रीन का इससे छोटी है तो 4500mAh से भी आपका काम चल जाता है। 

5जी सर्विस के बैंडो की संख्‍या अहम :

बीते साल इंटरनेटर के हाईस्‍पीड नेटवर्क की सुविधा ‘5जी इंटरनेट’ लॉन्‍च की जा चुकी है। ऐसे में बहुतायत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए अलग-अलग कीमतों और फीचर्स के साथ 5जी स्‍मार्टफोन ऑफर कर रही हैं। इस बात का ध्‍यान रखें की वह स्‍मार्टफोन में मिलने वाले बैंड्स की संख्‍या है। आपको बता दें कि, इस वक्‍त 11 5जी बैंड्स के साथ आने वाला स्‍मार्टफोन बेहतर माना जाता है। इससे ज्‍यादा 5जी बैंड्स के साथ आने वाला स्‍मार्टफोन अधिक बेहतर हो सकता है। 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *