टेक्नोलॉजी

5G Network in India : क्‍यों नहीं मिल रहा iPhone वालों को 5G नेटवर्क, जानें इस पोस्‍ट में..

0
5G Network

5G Network in India: हाल ही में 1 अक्‍टूबर को प्रधान मंत्री मोदी द्वारा 5जी नेटवर्क सर्विस लॉच की गई थी। फिलहाल के लिए अभी केवल 13 शहरों में ही यह सर्विस शुरू की गई है।  भारत में सबसे पहले 5G लॉच करने वाली कंपनी Airtel है।  इसने दिल्‍ली, कोलकाता, वाराणसी एवं मुंबई जैसे 8 शहरों में 5G सेवाएं शुरू की हैं। जिससे अब एयरटेल यूजर्स भी 5जी सर्विस का लाभ ले पाएंगें। कई एंड्रॉयड यूजर्स को एयरटेल के 5G Network का सिग्‍नल भी मिल रहा है। लेकिन iPhone वाले अभी तक इंतजार ही कर रहे हैं। क्‍योंकि एयरटेल ने iPhone के लिए 5जी नेटवर्क को हरी झंडी नहीं दिखाई है। लेकिन जल्‍द ही Airtel के iPhone यूजर्स 5G का आनंद ले पाएंगे।

5जी लॉच करने वाली पहली कंपनी: Airtel

भारत में सबसे पहले  5G लॉच करने वाली पहली कंपनी एयरटेल बन चुकी है। इसने दिल्‍ली, कोलकात, मुंबई और वाराणसी जैसे बड़े शहरों में 5जी सेवाएं जारी कर दी हैं। एयरटेल ने Airtel 5G Plus  को लेकर अपनी वेबसाइट पर उन सभी फोन की लिस्‍ट जारी की है। जिनमें एयरटेल का Airtel 5G Plus सपोर्ट करेगा। इस लिस्‍ट में सभी आईफोन की लिस्‍ट भी शामिल है। लेकिन लिस्‍ट में ये निर्देश दिए गए है कि आईफोन में Airtel 5G Plus तभी सपोर्ट करेगा जब एपल की ओर से सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया जाएगा। आईफोन यूजर्स Airtel 5G Plus के सपोर्ट की और अधिक जानकारी एयरटेल थैंक्‍स एप से ले सकते हैं।  

Jio की 5G Network सेवाएं शुरू

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 1 अक्‍टूबर को ‘इंडिया मोबाइल नेटवर्क’ के छठवें संस्‍करण पर 5जी सर्विस लॉच की गई। जिसके बाद 1 अक्‍टूबर से ही एयरटेल की 5जी सर्विस शुरू कर दी गई थी। इसके बाद दशहरे के खास अवसर पर 5 अक्‍टूबर को Jio की 5जी सर्विस की शुरूआत की गई। जियो ने अपनी 5जी सर्विसेस को दिल्‍ली,  मुंबई, वाराणसी और कोलकाता जैसे शहरों में बीटा ट्रायल के तौर पर शुरू किया है।

Airtel ने यह भी कहा है कि 5जी सर्विस के लिए वह कसी स्‍मार्टफोन यूजर्स को ओवर दी टॉप अपडेट जारी नहीं करने वाला है। इसके लिए मोबाइल निर्माता कंपनियों की ओर से सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया जाएगा। नए अपडेट के बाद जल्‍द ही iPhone 12 और इसके बाद वाले मॉडल्‍स को 5जी नेटवर्क का सिग्‍नल मिलने लगेगा।

अन्‍य महत्‍वपूर्ण बिंदु :

क्‍या 5G सर्विस के लिए बदलनी होगी सिम –  नहीं, इसके लिए आपको सिम बदलने की बिल्‍कुल जरूरत नहीं है। जिस प्रकार आप 3G से 4G में बिना सिम बदले शिफ्ट हुए थे। उसी तरह आपको 5G सेवाएं भी बिना सिम बदले मिल जाएंगी। यदि आपके मोबाइल में 4जी अच्‍छे से चलता है तो 5जी भी अच्‍छे से ही चलेगी।

कैसे जाने की फोन 5जी सपोर्ट करेगा या नही  –  आपको अपने फोन की कैपबिलिटी जानने के लिए, फोन के नेटवर्क ऑप्‍शन पर जाना होगा। यहां आपको यह शो करेगा की आपके फोन की नेटवर्क लिमिट 4जी तक है अथवा 5जी तक। इसके अलावा आप अपने फोन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने फोन के मॉडल की 5जी जानकारी ले सकते हैं।

5जी सिम कहां से मिलेगी  –  आपको 5जी सिम आसानी से घर बैठे एयरटेल या रिलायंस जियो के प्रीपेड या पोस्‍ट पेड सिम ऑर्डर पर मिल जाएगी। इसके लिए कहींं जाने की जरूरत नहीं है। वहीं पुराने कस्‍टमर्स को पुराने सिम पर ही 5जी की सारी सुविधाएं दी जाएंगी। यदि आपकी इंटरनेट स्‍पीड बहुत सार्प है और नेटवर्क के आइकन के पास 5जी लिखा आ रहा है। तो इसका मतलब आप 4जी से 5जी में शिफ्ट हो चुके हैं।

 

 

 

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *