खबरें

श्रध्‍दा जैसा एक और हत्‍याकांड: लाश के टुकड़े 6 महीने तक फ्रिज में रखे, मां-बेटा मिलकर रोज लगाते थे ठिकाने..

0
श्रध्‍दा जैसा एक और हत्‍याकांड

श्रध्‍दा जैसा एक और हत्‍याकांड: दिनों दिन इंसानी बर्बरता की खौफनाक घटनाएं सामने आ रही हैं। हाल ही में श्रध्‍दा जैसा एक और हत्‍याकांड का मामला प्रकाश में आया है। जहां दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ईस्‍ट दिल्‍ली स्थित पांडव नगर में मिल रहे इंसानी  शरीर के टुकड़ों की गुत्‍थी आज यानि सोमवार को सुलझा देने का दावा किया है। पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले एक महिला व एक पुरूष को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी मां पूनम और बेटे दीपक हैं और जिसकी हत्‍या की गई थी, वह महिला पूनम का पति और दीपक का पिता था। बताया जा रहा है कि अवैध संबंधों के चलते ‘अंजन दास‘ की हत्‍या की गई।

क्‍या है पूरा मामला ?

आपको बता दें दिल्‍ली के त्रिलोकपुरी में पिछले कुछ महीनों से एक लाश के अलग-अलग टुकड़े बरामद हो रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर आरोपियों पर केस दर्ज किया। इस मामले की छानबीन में न सिर्फ दिल्‍ली पुलिस लगी है बल्कि क्राइम ब्रांच की टीमें भी गंभीरता से काम कर रही हैं। करीब 3 महीने बाद इस मामले का खुलासा क्राइम ब्रांच ने किया।

इससे पहले दिल्‍ली की पुलिस की टीम लगी हुई थीं। इस हत्‍याकांड का खुलासा आरके पुरम क्राइम ब्रांच के ACP (Assistant Commissioner of Police) उमेश की टीम ने किया। जानकारी के मुताबिक, हत्‍या की इस खौफनाक वारदात को मां-बेटे ने मिलकर अंजाम दिया। इसके बाद शव के टुकड़े करके घर में ही फ्रिज में छुपाकर रखते थे।

अवैध संबंध होने का शक था :

क्राइम ब्रांच के ACP उमेंश की टीम ने मां-बेटे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछतांछ के बाद आरोपी मां-बेटे ने बताया कि हमें अंजन पर शक था कि उसका संबंध किसी दूसरे के साथ है। लगातार मना करने के बाद भी वह नहींं मान रहा था। जिसके बाद उन्‍होंने अंजन को मार डाला। हत्‍याकांड की इस घटना में सामने आया हैं कि, मां-बेटे ने अंजन को नशे की गोलियां खिलाकर मारा था।

इसके बाद उसके शव को काट कर टुकड़े किये गए। जिन्‍हें फ्रिज में 6 महीने तक रखा, और रोजाना शव के कुछ टुकड़ों को त्रिलोकपुरी के अलग-अलग इकालों में फेंकते थे।  पुलिस ने बताया कि फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है, यह लोग पांडव नगर इलाके में रहते थे। जहां श्रध्‍दा मर्डर केस की गुत्‍थी अभी सुलझी भी नहीं है, कि वहीं श्रध्‍दा जैसा एक और हत्‍याकांड का  खौफनाक मामला सामने आने से लोगों के दिल की धड़कने बढ़ गई हैं। आश्‍चर्य कर देने वाला सवाल है कि कोई इंसान इतनी बर्बरता कैसे कर सकता है।

Aftab-Shraddha Case: आफताब का पॉलीग्राफी टेस्‍ट आज, FSL डायरेक्‍टर के पास लेकर पहंची पुलिस

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *